Bareilly : बरेली में अलखनाथ मार्ग पर स्थित बीबीएल पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय अंतरविद्यालयीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ शनिवार को मुख्य अतिथि महापौर डॉ. उमेश गौतम ने बृज भूषण लाल के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित करके किया।
खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए महापौर ने कहा कि बीबीएल विद्यालय की ओर से आयोजित यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में खेल-भावना संवर्द्धन के लिए एक सराहनीय कदम है। खेलों से खिलाड़ियों में स्व-अनुशासन, प्रतिबद्धता और समर्पण बढ़ता है।
वॉलीबाल प्रतियोगिता को शुभारंभ करते मेयर डॉ. उमेश गौतम।
Bareilly के 78 स्कूलों की टीमें ले रहीं हिस्सा
8वीं श्री बृज भूषण लाल अंतर विद्यालयीय टूर्नामेंट में Bareilly क्षेत्र के 78 विद्यालयों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इसमें कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में बालक-बालिकाओं की टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर आयोजित की जा रही है। इसमें लगभग 1300 खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है।
वॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करतीं टीमें।
खिलाड़ियों के विभिन्न वर्ग ले रहे हिस्सा
वहीं 13वीं श्री बृज भूषण लाल अंतरविद्यालयीय चैंपियनशिप एवं ओपन जूनियर जिला स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट में Bareilly क्षेत्र के लगभग 20 विद्यालयों ने प्रतिभागिता किया। इसमें खिलाड़ियों को 11, 13, 15, 17 वर्षीय आयु वर्ग में विभक्त किया गया है। दोनों प्रतियोगिताओं में चयनित टीमें ही दूसरे दिन विद्यालय की ओर से खेल सकेंगी। आयोजन सचिव दीपक गुप्ता ने बताया कि अगले दिन के मैच सुबह 08:30 बजे से शुरू होंगे।
टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हिस्सा लेते खिलाड़ी।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय प्रबंधक सर्वेश अग्रवाल, राघव अग्रवाल, प्रधानाचार्य डॉ. श्यामेश, डॉ. अल्पना जोशी, प्रशासक तथा आयोजन सचिव दीपक गुप्ता, जिला वॉलीबाल संघ के कोषाध्यक्ष बीपी शर्मा, जिला टेबल टेनिस संघ के संयुक्त सचिव संजीव सक्सेना, निर्णायक मंडल में भुवनेश चंद्रा, सुशील कुमार, घनश्याम यादव, प्रीति शुक्ला, अमित सक्सेना, सुष्मिता, जतिन, गौरव, विशाल राना, संजय, मोहित पंत समेत विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहे।
Your trusted destination for accurate, reliable, and timely news coverage from around the globe. At Jagran Today, we bring you the latest updates, in-depth analyses, and insightful perspectives, keeping you informed and empowered in an ever-changing world.
[…] […]