bareilly के अलखनाथ मार्ग स्थित बीबीएल पब्लिक स्कूल में चल रही तीन दिवसीय bareilly interschool sports championship का सोमवार को समापन हो गया। अंतिम दिन वॉलीबॉल और टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दोनों प्रतियोगिताओं में लगभग 74 टीमों के 1300 खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वॉलीबॉल में बीबीएल स्कूल चैंपियन रहा, जबकि टेबल टेनिस में चिक्कर इंटरनेशनल स्कूल ने परचम लहराया।
टेबल टेनिस चैंपियनशिप के बालिका वर्ग में चिक्कर इंटरनेशनल ने बीबीएल पीलीभीत रोड को पराजित कर अव्वल स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर बीबीएल पीलीभीत रोड और तीसरे स्थान पर हार्टमन कॉलेज रहा। बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर व्यास स्कूल प्रथम रहा, बीबीएल पीलीभीत रोड द्वितीय और हार्टमन कॉलेज तृतीय स्थान पर रहा।

bareilly interschool sports championship में वॉलीबॉल मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिली। सीनियर बालक वर्ग में बीबीएल अलखनाथ रोड ने प्रथम और विद्या वल्र्ड स्कूल ने द्वितीय और महामाया बिहार ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया।
सीनियर बालिका वर्ग में विजेता की ट्रॉफी पर आर्मी पब्लिक स्कूल ने अपना आधिपत्य स्थापित किया। बीबीएल अलखनाथ ने द्वितीय और राधा माधव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल ने प्रथम, बीबीएल अलखनाथ ने द्वितीय और विद्या वल्र्ड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जूनियर बालक वर्ग में जिंगल बेल्स ने प्रथम, बीबीएल अलखनाथ ने द्वितीय और सेक्रेट हार्ट कान्वेंट स्कूल, ट्रांसपोर्ट नगर ने तृतीय स्थान हासिल किया।
bareilly interschool sports championship के मुख्य अतिथि ने विजेताओं को सराहा
bareilly interschool sports championship के अंतिम दिन प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि आईटीबीपी के सेकंड इन कमांड मोहित वर्मा रहे। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए विजित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि खेल भावना दूसरों के दृष्टिकोण से चीजे देखने की क्षमता विकसित करती हैं।
स्कूल प्रबंधक सर्वेश अग्रवाल ने विजित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलों से मानसिक तनाव कम होता है। खेल भावना मात्र नेतृत्व कौशल ही नहीं करती बल्कि खिलाड़ियों की विचार शक्ति और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करती है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचर्य डॉ. श्यामेश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। bareilly interschool sports championship में राघव अग्रवाल, माधव अग्रवाल, प्रशासक व आयोजन सचिव दीपक गुप्ता, जिला वॉलीबाल संघ के कोषाध्यक्ष बीपी शर्मा, जिला टेबल टेनिस संघ के संयुक्त सचिव संजीव सक्सेना, निर्णायक मंडल में भुवनेश चंद्रा, सुशील कुमार, घनश्याम यादव, प्रीति शुक्ला, अमित सक्सेना, सुष्मिता, जतिन, गौरव, विशाल राना, संजय, मोहित पंत आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सविता अग्रवाल ने किया।
read more : बीबीएल पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिताओं का धमाकेदार आगाज