Latest Posts

pilibhit encounter

Pilibhit Encounter : सुबह-सुबह गोलियों की आवाज से दहल उठा पूरनपुर, 3 आतंकी ढेर

Pilibhit Encounter : पीलीभीत का पूरनपुर इलाका सोमवार तड़के गोलियों तड़तड़ाहट से गूंज उठा। पुलिस और आतंकियों के बीच हुई इस फायरिंग में तीन आतंकी ढेर हो गए। हमले में दो सिपाही भी घायल हो गए। मरने वाले तीनों आतंकी खालिस्तानी कमांडो फोर्स के थे। यह कार्रवाई यूपी और पंजाब पुलिस ने टीम ने संयुक्त रूप से की। मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-47 और दो पिस्टल बरामद हुई हैं। उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में पूरनपुर इलाके में पंजाब और यूपी पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की। पूरनपुर थाना क्षेत्र में हरदोई ब्रांच नहर के पास सोमवार सुबह करीब पांच बजे पुलिस टीमों की आतंकियों से हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए। तीनों आतंकी पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हमले के मामले में वांछित थे। पंजाब पुलिस काफी समय से इनकी तलाश में जुटी थी। पंजाब पुलिस को तीनों की लोकेशन पीलीभीत के पूरनपुर में मिली थी। इस पर पंजाब पुलिस ने पीलीभीत पुलिस की मदद से संयुक्त ऑपरेशन चालाया। सोमवार सुबह करीब पांच बजे तीनों आतंकी बाइक से कहीं जा रहे थे। सूचना पर पुलिस ने हरदोई ब्रांच नहर के पास इनकी घेराबंदी की तो आतंकी फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से तीनों आतंकी घायल हो गए। पुलिस घायल आतंकियों को लेकर पूरनपुर सीएचसी पहुंची। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। Pilibhit Encounter : गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में फैली दहशत तड़के पांच बजे गोलियां की तड़तड़ाहट से आसपास के गांवों में दहशत फैल गई। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर हो क्या रहा है। बाद में लोगों को आतंकियों से पुलिस की मुठभेड़ होने की जानकारी मिली। दरअसल आतंकियों ने एके-47 और पिस्टल से पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग की। ताबड़तोड़ गोलियां चलने से पूरा इलाक दहल गया। आतंक के खिलाफ एकजुट मोर्चा: यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस का पाक प्रायोजित ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स’ मॉड्यूल के खिलाफ ऑपरेशन राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में, यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस ने मिलकर खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के #पाक-प्रायोजित आतंकी मॉड्यूल से मुठभेड़… pic.twitter.com/BCRHYL9HP2 — UP POLICE (@Uppolice) December 23, 2024 पुलिस के मुताबिक मारे गए आतंकी प्रताप सिंह (23) निवासी शाहनुर खुर्द कलानूर जिला गुरदासपुर, वीरेंद्र सिंह (23) निवासी ऐशबान कलानूर, गुरविंदर सिंह (20) निवासी बुढिया कलानूर गुरदासपुर हैं। तीनों आतंकी 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदापुर में कलानौर थाने की बक्शीवाल पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने के मामले में शामिल थे। मारे गए तीनों आतंकियों के पास से एके-47 और पिस्टल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। In a joint operation against, #Pakistan‘s ISI operative in Punjab, a collaborative effort between UP Police & Punjab Police led to an encounter with three operatives of KZF in the jurisdiction of PS Puranpur, Pilibhit. Recovery: Two AK rifles and two Glock pistols The three… pic.twitter.com/ezEvP0WpOI — DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) December 23, 2024      
Pilibhit accident

Pilibhit accident: बेकाबू कार पलटने के बाद पेड़ से टकराई, दुल्हन के पिता समेत छह की मौत

Pilibhit accident: बेकाबू कार पलटने के बाद पेड़ से टकराई, दुल्हन के पिता समेत छह की मौत Pilibhit accident: पीलीभीत जिले के न्युरिया थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ। शादी की दावत में शामिल होकर घर लौट रहे लोगों की कार पलटने के बाद पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार लगी कि पेड़ टूटकर कार के ऊपर गिर गया। इससे कार सवार दुल्हन के पिता समेत छह लोगों की दबकर मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उत्तराखंड के खटीमा इलाके के गांव जमोर में रहने वाले 65 वर्षीय मंजूर अहमद की बेटी हुस्ना बी का निकाह बुधवार को पीलीभीत कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदोई निवासी अनवर के साथ हुआ था। बृहस्पितवार को पीलीभीत में वलीमा की दावत थी। मंजूर अहमद परिवार वालों और रिश्तेदारों के साथ दावत में शामिल होने पीलीभीत गए थे। वहां से बृहस्पितवार देर रात कार में सवार होकर सभी लोग अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में न्यूरिया थाना क्षेत्र में एक बरातघर के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में पलटने के बाद पेड़ से टकरा गई। टक्कर लगने से पेड़ टूटकर कार के ऊपर गिर गया। इससे सभी लोग कार के अंदर दब गए। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर जा पहुंची और बामुश्किल कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। मगर तब के छह लोगों की मौत हो चुकी थी। इस हादसे में पांच लोग घायल हुए, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में ले जाकर भर्ती करा दिया गया। मरने वालों दुल्हन के पिता, बुआ-फूफा, भतीजा, ससुर और कार चालक शामिल हैं। हादसे का पता लगने पर सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने भी मौका मुआयना किया।   मृतकों में ये रहे शामिल 1. शरीफ अहमद (50) पुत्र नन्हे निवासी खटीमा गौंटिया जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखंड)। 2. बहाबुद्दीन (60) निवासी बांसखेड़ा अमरिया जिला पीलीभीत। 3. मुन्नी (65) पत्नी नजीर अहमद निवासी खटीमा गौंटिया जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखंड)। 4. राकिब (10) पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी खटीमा जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखंड) 5. मंजूर अहमद (65) पुत्र नूर अहमद जमौर खटीमा जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखंड) 6. चालक अकरम (35) पुत्र मुन्ने खटीमा जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखंड)   हादसे में ये हुए घायल रहीस अहमद (47) खटीमा (उत्तराखंड), जाबरी (40) पत्नी बहाबुद्दीन निवासी बांसखेड़ा अमरिया पीलीभीत, अहमद रजा (10) पुत्र मोहम्मद अहमद, शहनाज (30) पत्नी इरशाद खमरिया बरखेड़ा पीलीभीत। तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है। बताते हैं कि दावत खत्म होने के बाद सभी लोग दो कारों में पीलीभीत से लौट रहे थे। एक कार में दुल्हन, उसका भाई और अन्य रिश्तेदार थे, जबकि दूसरी कार में दुल्हन के पिता और ससुर रिश्तेदारों के साथ सवार थे। दोनों गाड़ियां आगे पीछे चल रही थीं। कार सवार जैसे ही न्यूरिया थाना क्षेत्र में पहुंचे, तभी दुल्हन की गाड़ी के पीछे चल रही दूसरी कार के चालक ने अचानक रफ्तार बढ़ा दी और ओवरटेक करके आगे निकल गया। मगर रफ्तार ज्यादा तेज होने के कारण चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार खाई में पलटने के बाद पेड़ से टकरा गई। इसके बाद पेड़ टूटकर कार के ऊपर गिर गया। कार काटकर निकाले गए शव कार पेड़ से टकराने पर हुए जोरदार धमाके से आसपास के लोग सहम गए। आनन फानन लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े, इससे पहले दुल्हन की कार भी मौके पर पहुंच चुकी थी। इसके बाद आसपास के लोग और रिश्तेदार बचाव कार्य में जुट गए, लेकिन कार के ऊपर पेड़ गिरा होने की वजह से कामयाब नहीं हो पाए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी बुलाकर पेड़ को कार के ऊपर से हटवाया। इसके बाद कार काटकर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक छह लोगों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर घायलों को पीलीभीत जिला अस्पताल भेजा गया।
pilibhit

pilibhit : पहले प्रेमी को फंसाने के लिए युवक ने की प्रेमिका की हत्या

pilibhit : पीलीभीत जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में हुई युवती की हत्या का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। युवती की हत्या उसके दूसरे प्रेमी ने की थी। वह युवती की हत्या में उसके पहले प्रेमी को फंसाना चाहता था। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। यूपी के पीलीभीत जिले में 19 नवंबर को बरखेड़ा क्षेत्र के गांव अरसिया बोझ के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवती की लाश मिली थी। उसकी चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। सूचना पर पहुंचे भाई ने शव की शिनाख्त सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव इस्लामनगर नौगवां पकड़िया निवासी मुन्नी (22) पुत्री मुन्ने शाह के रूप में हुई थी। मृतका के भाई ने दौलतपुर पट्टी गांव निवासी गासिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी गासिद मृतका का पहला प्रेमी था। घटना के खुलासे को पुलिस की तीन टीमें लगाई गई थीं। छानबीन के दौरान पुलिस ने युवती के पहले प्रेमी गासिद सहित कई लोगों से पूछताछ की। छानबीन के दौरान मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों ने 18 नवंबर को मुन्नी को दौलतपुर पट्टी के रहने वाले सलमान के साथ पुलिस लाइन तिराहे पर देखा था। यह भी पता लगा कि सलमान उसका दूसरा प्रेमी है। सबूत जुटाने के बाद पुलिस ने हत्यारोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया। शुक्रवार को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गासिद की शादी के बाद प्रेमिका मुन्नी ने बना ली थी दूरी पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान सलमान ने बताया कि मुन्नी पहले गासिद से प्रेम करती थी। मगर, गासिद ने दूसरी जगह शादी कर ली। गासिद की शादी के बाद उससे मुन्नी ने दूरी बना ली थी। इसी बीच सलमान की मुलाकात मुन्नी से हो गई। फिर दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। मुन्नी से पीछा छुड़ाना और गासिद से बदला लेना चाहता था सलमान सलमान ने पुलिस को बताया कि गासिद की शादी के बाद उसके मुन्नी से प्रेम संबंध हो गए। उसने मुन्नी से साफ कह दिया था कि वह उससे शादी नहीं करेगा। मगर बाद में मुन्नी शादी करने के लिए दबाव बनाने लगी। उधर, सलमान की गासिद से रंजिश चल रही थी। इसलिए उसने मुन्नी की हत्या में गासिद को फंसाने की योजना बनाई। पहले उसने मुन्नी को एसपी कार्यालय ले जाकर गासिद के खिलाफ शिकायत कराई। वहां से मुन्नी को बरेली अपने एक रिश्तेदार के घर ले गया। अगले दिन 18 नवंबर को वह मुन्नी को वापस पीलीभीत ले गया और गासिद के खिलाफ की गई शिकायत के बारे में पता किया। इसके बाद मुन्नी की हत्या कर दी। प्रेमिका को दम तोड़ने तक तड़पता देखता रहा प्रेमी सलमान ने पुलिस को बताया कि वह मुन्नी को अपने साथ घटनास्थल पर ले गया। वहां उसने मुन्नी को जमीन पर पटका और चाकू से पेट पर ताबड़तोड़ कई वार किए। इसके बाद चाकू से गला रेत दिया। जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़ी मुन्नी तड़पती रही और वह वहीं बैठा देखता रहा। इसके बाद गासिद को फंसाने के लिए कुछ साक्ष्य मौके पर छोड़ दिए। चाकू को गड्ढे में छिपा दिया। नहर किनारे जाकर खून से सने अपने कपड़े उतारे और घर चला गया। उसने अपने दोनों मोबाइल तोड़कर कपड़ों के साथ जला दिए। दूसरे दिन उसने परिवार वालों को घटना के बारे में बताया। इससे उसके परिवार वाले रिश्तेदारी में चले गए। इधर, सलमान रुद्रपुर जाने के लिए निकला था। तभी उसे पुलिस ने पकड़ लिया। #SPPilibhit के निर्देशन में थाना बरखेड़ा पुलिस एवं SOG की संयुक्त टीम ने हत्या की गुत्थी सुलझाई, शादी का दबाव बनाने के चलते की गई थी हत्या, अभियुक्त गिरफ्तार, आला-ए-कत्ल बरामद करने के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी बीसलपुर @pilibhitpolice बाइट। @adgzonebareilly @igrangebareilly https://t.co/CQtuwvyypg pic.twitter.com/uBYwsBYdfl — Pilibhit Police (@pilibhitpolice) November 22, 2024 सलमान की बहन के जाने पर बनी थी रंजिश सलमान ने बताया कि गासिद और उसके भाई समर अली से कई साल पहले जगह को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके अलावा उसी के गांव का एक युवक सलमान की बहन को लेकर चला गया था। हालांकि समाज का दबाव पढ़ने पर अगले दिन उसकी बहन घर वापस आ गई। मगर इससे सलमान की काफी बदनामी हुई थी। इसीलिए वह गासिद से बदला लेना चाहता था। सीओ बीसलपुर डॉ. प्रतीक दहिया ने बताया कि बरखेड़ा क्षेत्र में चार दिन पहले एक युवती का शव मिला था। मृतका के भाई की ओर से दर्ज कराए मुकदमे में एक व्यक्ति को नामजद किया गया था, लेकिन उसने हत्या नहीं की थी। दौलपुर पट्टी गांव निवासी सलमान ने युवती की हत्या की थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सलमान को जेल भेज दिया गया है।
ranthambore tiger reserve

ranthambore tiger reserve से 25 बाघ लापता, देश भर में अलर्ट

राजस्थान के ranthambore tiger reserve से 25 बाघ लापता होने के बाद pilibhit tiger reserve (पीटीआर) प्रशासन को भी अलर्ट किया गया है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर ने सभी वनाधिकारियों को सतर्क रहते हुए सभी रेंजों में लगातार गश्त करने के साथ ही नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी करने को कहा है। अधिकारी भी पूरे अभियान की निगरानी में जुटे हैं ताकि बाघों का पता लगाया जा सके। राजस्थान के रणथंभौर बाघ अभ्यारण से 25 बाघों के लापता होने के बाद राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही देश भर के टाइगर रिजर्व को अलर्ट करते हुए बाघों की कड़ी निगरानी करने के आदेश दिए हैं। इस मामले की जांच वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो कर रहा है। ranthambore tiger reserve से बाघों के लापता होने के बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रशासन ने अपने पांचों रेंज के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सघन गश्त करने के साथ संदिग्धों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। वन सीमा और संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर रखने को कहा है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के सभी पांचों रेंज में वन अफसरों के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम गश्त में जुटी हुई है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी रेंजर मनीष सिंह के मुताबिक ranthambore tiger reserve से बाघों के लापता होने का मामला सामने आने के बाद पीटीआर में अलर्ट जारी किया गया है। सभी वनाधिकारियों को सतर्क रहकर अपनी-अपनी रेंजों में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। संदिग्धों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। ranthambore tiger reserve से बाघ लापता होने पर भारत-नेपाल बार्डर पर अलर्ट पीलीभीत टाइगर रिजर्व भारत-नेपाल बार्डर से सटा हुआ है। ऐसे में नेपाल बार्डर से सटे इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इन दिनों पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र भी शुरू हो चुका है। ऐसे में वन अफसर खुद निगरानी की कमान संभाल रहे हैं। देश भर में 55 टाइगर रिजर्व, सबसे ज्यादा एमपी और कर्नाटक में देश भर में 55 टाइगर रिजर्व हैं। सबसे ज्यादा टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश और कर्नाटक में हैं। इन दोनों राज्यों में ही बाघों की सर्वाधिक आबादी है। पर्यटन सत्र शुरू होने के साथ ही ranthambore tiger reserve से बाघों के लापता होने की खबर मिलते ही एनटीसीए के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। बताया जाता है कि बाघ अपना इलाका तभी छोड़ते हैं जब उन्हें वहां प्रर्याप्त भोजन नहीं मिलता। अधिकारी इन सब पहलुओं पर जांच कर रहे हैं। कलीनगर में डेरा जाए बाघ का 5वें दिन भी नहीं चला पता पीलीभीत के कलीनगर इलाके के गांव चांदूपुर में कई दिनों से डेरा जमाए हुए था। वह दो पशुओं का शिकार करने के बाद आबादी के पास खेतों में चहलकदमी करता देखा जा रहा था। आबादी के पास बाघ की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। अफसरों से शिकायत के बाद वन विभाग की दो टीमों को निगरानी में लगाया गया है। टीम अलग-अलग शिफ्ट में दिन रात बाघ की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हैं। हालांकि पांच दिन बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला है। पीलीभीत में वन्यजीव तस्करों का भी खतरा पीलीभीत टाइगर रिजर्व में वन्यजीव तस्कर भी जानवरों के लिए खतरा बने हुए हैं, जो जानवरों का शिकार करके उनके अंगों की तस्करी करते हैं। हाल ही में पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज में कुछ शिकारियों ने चीतलों का शिकार किया था। वन कर्मियों ने शिकारियों की घेराबंदी की तो उन पर हमला कर दिया था। इसके बाद शिकारी फायरिंग करते हुए एक वनकर्मी की बंदूक छीनकर भाग गए थे। हालांकि पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद ही मुठभेड़ में 6 शिकारियों को दबोच लिया था। पकड़े गए शिकारियों में एक पुलिस विभाग में तैनात हेड कांस्टेबल भी था। उसी ने हमले के दौरान वनकर्मी की बंदूक छीनी थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से चीतल के सींग भी बरामद किए थे। कोर्ट में पेश करने के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया था।  
शादी में प्रेमी की हरकत पर बखेड़ा

Pilibhit : शादी में प्रेमी की हरकत पर बखेड़ा, बगैर दुल्हन लौटी बरात

पीलीभीत के कस्बा पूरनपुर में शादी में प्रेमी की हरकत पर बखेड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया। विवाद इस कदर बढ़ गया कि दूल्हे ने शादी करने से इन्कार कर दिया। लोगों ने उसे समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना। नतीजतन दुल्हन के बिना ही बरात वापस लौट गई। दूसरी ओर प्रेमी और उसके दोस्त की परिजनों ने पकड़कर पिटाई कर दी फिर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पीलीभीत के कस्बा पूरनपुर के एक युवक का रिश्ता बरेली के आंवला इलाके की युवती के साथ तय हुआ था। मंगलवार को पूरनपुर के एक बरातघर में शादी समारोह था। बरात का स्वागत के बाद अन्य रस्में संपन्न की गईं। जयमाला का कार्यक्रम होने के बाद रिश्तेदार दूल्हा-दुल्हन को उपहार दे रहे थे। तभी एक युवक स्टेज पर पहुंचा और उसने उपहार देकर दुल्हन के कान में कुछ कहा। युवक की इस हरकत पर दूल्हा भड़क गया और उसने युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि उपहार देने वाला युवक दुल्हन के प्रेमी का दोस्त है। जो उपहार उसने दिया था वह दुल्हन के प्रेमी ने भिजवाया था। यह सुनते ही बखेड़ा खड़ा हो गया। दूल्हे ने गले से जयमाला निकालकर फेंक दी और शादी करने से इन्कार कर दिया। परिजनों ने प्रेमी और उसके दोस्त को जमकर पीटा हंगामा होने पर दोनों पक्ष के लोग स्टेज पर पहुंच गए। उन्होंने आरोपी युवक को पकड़ लिया। इस दौरान दुल्हन का प्रेमी भी वहां पहुंच गया और हंगामा करने लगा। आरोप है कि उसने दुल्हन से भी बदसलूकी की। इस पर गुस्साए लोगों ने दोनों की पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। किसी ने शादी समारोह में विवाद की सूचना पूरनपुर पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा शांत कराया। इसके बाद पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। हालांकि अब तक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पुलिस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। समझौते के बाद बगैर दुल्हन लौटी बरात दुल्हन के प्रेम संबंधों की जानकारी होने पर दूल्हा विफर गया और उसने शादी से इन्कार कर दिया। दुल्हन के परिजनों और रिश्तेदारों ने उसे समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह किसी पर सूरत में शादी करने को राजी नहीं हुआ। बात न बनने पर दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे को दिया गया सामान लौटा दिया। समझौते के बाद बरात बगैर दुल्हन ही लौट गई। हालांकि दुल्हन सफाई देती रही कि वह युवक को नहीं जानती है। दुल्हन ने दी तहरीर, बोली- आरोपियों को जानती तक नहीं दुल्हन ने पूरनपुर थाने में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर में दुल्हन ने कहा कि उसकी शादी 12 नवंबर को पूरनपुर के युवक से होनी थी। रात करीब 12 बजे जयमाला संपन्न हो रही थी। तभी एक युवक आया और उसे उपहार दिया। इस पर दूल्हे ने उससे सवाल किए तो उसने युवक को जानने से इन्कार किया। इस दौरान आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। उसे रिश्तेदारों ने पकड़ लिया। आरोपी खुद को शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा निवासी बता रहा था। बताया कि उसे उसके दोस्त ने भेजा है। कुछ देर बाद उसका दोस्त भी वहां आ गया और गालीगलौज करने लगा। आरोपियों की वजह से उसकी शादी टूट गई। आरोपी ने उस पर उससे शादी करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर अगवा करने की कोशिश की। भीड़ न बचाती तो आरोपी उसकी हत्या कर देते। शादी में विवाद हो गया था। दोनों पक्षों में शादी न करने को लेकर समझौता हो गया है। राजा और पवन गुप्ता नाम के दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। – नरेश कुमार त्यागी, कोतवाली प्रभारी पूरनपुर
pilibhit farmers protest

Pilibhit farmers protest : धरने पर बैठे किसानों का मिल कर्मियों ने उखाड़ा टेंट

Pilibhit farmers protest : पीलीभीत के बरखेड़ा में बजाज हिंदुस्थान चीनी मिल के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों का टेंट रविवार सुबह मिल कर्मियों ने उखाड़कर फेंक दिया। किसानों का आरोप है कि यह सब अफसरों के इशारे पर किया गया। टेंट उखाड़कर फेंकने की जानकारी मिलते ही किसानों में आक्रोश फैल गया। भारी संख्या में किसान धरनास्थल पर पहुंच गए और मिल के निकास द्वार के पास धरने पर बैठ गए। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट और गन्ना अधिकारी ने पहुंचकर मिल अफसरों और किसानों से बात कर बमुश्किल धरना समाप्त कराया। बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल का 8 नवंबर को पेराई सत्र शुरू होने के साथ ही किसानों का मिल गेट पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन भी शुरू हो गया है। दरअसल मिल पर किसानों का करीब 92 करोड़ रुपया बकाया है। किसान बकाया मूल्य भुगतान समेत बाजार से अधिक दाम पर किए गए दवा के वितरण का रुपया भी वापस मांग रहे हैं। धरने के पहले दिन मिल अधिकारियों ने किसानों को दिसंबर तक भुगतान करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करने को कहा लेकिन किसान नहीं माने। रविवार को बड़ी संख्या में किसान धरनास्थल पर बैठे थे। सुबह करीब साढ़े 9 बजे एडीएम वित्त एवं राजस्व ऋतु पूनिया, एसडीएम बीसलपुर नागेंद्र पांडेय, सीओ बीसलपुर डॉ. प्रतीक दहिया, एसडीएम सदर महिपाल सिंह, जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम भार्गव आदि अधिकारी धरनास्थल पहुंचे। वहीं बरखेड़ा इंस्पेक्टर मुकेश शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ मौजूद थे। एडीएम ने धरने पर बैठे किसानों से कहा कि वे अपना नाम-पता और बकाए की जानकारी की सूची तैयार करके उन्हें दे दें। उनका भुगतान करा दिया जाएगा। इस पर जिला पंचायत सदस्य परमेश्वरी दयाल गंगवार ने सभी किसानों का बकाया भुगतान कराने की मांग की। कहा कि जब तक सभी किसानों का भुगतान नहीं होगा धरना समाप्त नहीं होगा। इस पर अधिकारियों ने इंस्पेक्टर को जिला पंचायत सदस्य को पकड़ने का आदेश दे दिया। आरोप है कि अपशब्द भी कहे गए। पुलिस पकड़ती इससे पहले ही जिला पंचायत सदस्य धरनास्थल से भाग गए। अफसरों के इशारे पर मिल कर्मियों ने उखड़ा किसानों का टैंट जिला पंचायत सदस्य के भागने के बाद अफसरों के इशारे पर मिल कर्मियों ने किसानों का टैंट उखड़ दिया। मिल यार्ड के गेट भी खुलवा दिए गए। कुछ देर बाद अफसर चले गए। यह खबर आसपास के गांवों के किसानों को मिली तो उनमें आक्रोश फैल गया। दोपहर करीब 12:30 बजे तक भारी संख्या में किसान मिल गेट के पास जमा हो गए। उन्होंने मिल के निकास द्वार के बाहर तिरपाल बिछाकर दोबारा धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरनास्थल पर किसानों की भीड़ बढ़ने पर दौड़े अफसर मामले की जानकारी जिस भी गांव तक पहुंची किसान धरनास्थल की ओर रवाना होने लगे। मिल गेट के पास लगातार किसानों की भीड़ बढ़ने पर एसडीएम और सीओ बीसलपुर दोबारा चीनी मिल पर पहुंचे। एसडीएम और सीओ ने किसानों को मनाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। किसानों ने अफसरों से टेंट उखाड़ने और अपशब्द कहने पर नाराजगी जताई। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य भी धरनास्थल पर लौट आए। जब तक नहीं मिलेगा भुगतान नहीं करेंगे गन्ना आपूर्ति डीएम संजय कुमार सिंह के निर्देश पर दोपहर तीन बजे के बाद सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम भार्गव मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत के बाद मिल अधिकारियों के साथ बात की। इसके बाद चीनी मिल के यूनिट हेड आशीष त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारियों को बुलाकर दोनों पक्षों के बीच वार्ता कराई गई। चीनी मिल की तरफ से भुगतान को लेकर दिए गए आश्वासन पर किसान मान गए और धरना समाप्त कर दिया। हालांकि उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक पूरा बकाया भुगतान नहीं होगा चीनी मिल को गन्ना नहीं दिया जाएगा। जो किसान गन्ना देना चाहे वह दे सकता है उसे रोका नहीं जाएगा। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने आग्रह किया कि जिसका भुगतान होता जाए वह इच्छानुसार गन्ना आपूर्ति करता रहे। बरखेड़ा चीनी मिल में बकाया भुगतान को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा था। मिल के अधिकारियों ने 15 दिसंबर तक बकाया भुगतान करने का आश्वासन दिया है। इस पर किसान मान गए और धरना समाप्त कर दिया है। – विजय वर्धन तोमर, सिटी मजिस्ट्रेट

Pilibhit Paddy Scam : राइस मिल एसोसिएशन के शहर अध्यक्ष के गोदाम में मिला धान का 50 हजार क्विंटल अवैध स्टॉक

पीलीभीत जनपद में में राइस मिल एसोसिएशन के शहर अध्यक्ष के गोदाम पर छापे के दौरान 50 हजार क्विंटल से ज्यादा का अवैध स्टॉक बरामद हुआ है। धान घोटाला (Paddy Scam) तब पकड़ में आया जब मंडी सचिव ने बीसलपुर रोड पर स्थित गोदाम पर छापा मारा। अब प्रशासन जुर्माना वसूलने के साथ ही लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी में है। धान क्रय केंद्र किसानों के फायदे की जगह उत्पीड़न के केंद्र बनते जा रहे हैं। यहां किसानों को तो तरह-तरह के बहाने बनाकर टरकाया जाता है। फिर बिचौलिये औने पौने दाम पर यही धान खरीद लेते हैं। राइस मिल मालिक भी किसानों से औने पौने दाम पर सीधी खरीदकर मंडी शुल्क की बड़े पैमाने पर चोरी करते हैं। फिर यही धान सांठगांठ कर किसानों के नाम पर क्रय केंद्रों पर बेच दिया जाता है। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे मंडी सचिव सुभाष बाबू ने टीम के साथ बीसलपुर रोड स्थित श्री साईंनाथ राइस इंडस्ट्रीज पर छापा मारा। छापे के दौरान गोदाम में धान का बड़ा स्टॉक मिला। मंडी सचिव ने धान खरीद से संबंधित अभिलेख मांगे तो गोदाम मालिक पंकज अग्रवाल नहीं दिखा सके। Paddy Scam : वसूला जाएगा जुर्माना, लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी मंडी सचिव के मुताबिक गोदाम में छापे के दौरान 50 हजार क्विंटल से अधिक धान का अवैध स्टॉक पाया गया। अब मंडी प्रशासन राइस मिल मालिक से जुर्माना वसूलने के साथ उसका लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई करने की तैयारी में है। राइस मिल के गोदाम में धान का बड़ा अवैध स्टॉक मिलने के मामले में सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने बताया कि सीधी खरीद का मामला संज्ञान में आया है। राइस मिलों में अवैध भंडारण को लेकर छापे मारे जाएंगे। अवैध स्टॉक करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। मामले में मंडी सचिव सुभाष बाबू ने कहा कि राइस मिलों में धान के अवैध भंडारण को लेकर लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। श्री साईंनाथ राइस इंडस्ट्रीज पर 50 हजार क्विंटल से अधिक धान का अवैध स्टॉक मिला है। इस मामले में जुर्माना वसूलने के साथ लाइसेंस निलंबन की संस्तुति की गई है। रिपोर्ट मंडी सभापति को भेजी गई है। वहीं राइस मिल एसोसिएशन के शहर अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह मिल पर मंडी समिति की टीम पहुंचने की जानकारी मिली थी। अवैध स्टॉक के बारे में जानकारी नहीं है।

Trending News

Editor's Picks

Bithri CHC

Bithri CHC में फार्मासिस्ट ने शराब पीकर किया हंगामा, कपड़े उतारकर हुआ नग्न

Bithri CHC : यूपी के बरेली में बिथरी चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक फार्मासिस्ट ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया, इसके बाद सबके सामने ही अपने कपड़े उताकर नग्न हो गया। फार्मासिस्ट की इस हरकत से पूरा अस्पताल शर्मसार हो गया। बताते हैं कि यह फार्मासिस्ट अक्सर शराब के नशे में रहता है और स्टाफ से भी बदसलूकी करता है। घटना का वीडियो वायरल होने से स्वास्थ्य विभाग की काफी बदनामी हो रही है। यह घटना छह फरवरी की बताई जा रही है। बतातें है कि कुछ दिन पहले फार्मासिस्ट ने एक ट्रेनी छात्र से इंटर्नशिप सर्टिफिकेट जारी करने के एवज में पांच हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। छात्र ने मोबाइल पर उसके साथ हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्ड कर ली थी। इसके बाद रिकार्डिंग अधिकारियों को सौंपकर शिकायत कर दी थी। शिकायत से बौखलाया फार्मासिस्ट छह फरवरी को नशे में धुत होकर सीएचसी आया और गालीगलौज करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। वह नशे में इतना टुन्न था कि स्टाफ ने जब उससे हंगामा करने का कारण पूछते हैं तो स्पष्ट बोल भी नहीं पा रहा था। इसी बीच उसने अपने कपड़े उतारकर फेंक दिए और नग्न अवस्था में फर्श पर ही लेट गया। फार्मासिस्ट की इस हरकत से पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। फार्मासिस्ट की इस हरकत ने महिला मरीजों और स्टाफ को शर्म से पानी पानी कर दिया। बताते हैं कि काफी देर तक फार्मासिस्ट नग्न अवस्था में अस्पताल में पड़ा रहा। सरकारी दवा बेचने पर हटाया गया था पहले इस फार्मासिस्ट पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं। इस घटना से पहले बिथरी सीएचसी में तैनाती के दौरान इसने दवाएं बेच दी थीं, तब इसे बिथरी से हटाकर फरीदपुर सीएचसी स्थानांतरित कर दिया गया था मगर वहां भी यह लोगों से पैसे की डिमांड करने लगा। गंभीर आरोप लगने के बाद किसी तरह साठगांठ करके फिर वापस बिथरी सीएचसी आ गया। बिथरी चैनपुर सीएचसी की अधीक्षक डॉ. उत्तरा शर्मा ने मामले की जानकारी से इन्कार किया। उन्होंने कहा कि सीएचसी के स्टाफ का शराब पीने का वीडियो वायरल होने की जानकारी उन्हें नहीं है। उन्होंने वीडियो भी नहीं देखा है। इसलिए इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।
blast in manjha factory

blast in manjha factory : बरेली में मांझा फैक्टरी में विस्फोट, तीन लोगों के उड़े चिथड़े

blast in manjha factory : बरेली। देश-विदेश में मांझे के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश के शहर बरेली में मांझा फैक्टरी में विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत हो गई। विस्फोट शुक्रवार सुबह उस वक्त हुआ जब फैक्टरी मालिक अपने बेटे और कारीगर के साथ मांझे को धारदार बनाने के लिए केमिकल का मिश्रण तैयार करा रहे थे। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। अन्य घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बरेली के किला थाना क्षेत्र में बाकरगंज इलाका मांझा निर्माण का गढ़ माना जाता है। यहां बनने वाला मांझा देश-विदेश में सप्लाई होता है। बाकरगंज इलाके में बड़ी संख्या में लोग मांझा बनाने का कारोबार करते हैं। यहां के ज्यादातर लोग इसी मांझा निर्माण के कारोबार से जुड़े हैं और अमूमन हर घर में मांझा बनाने का काम होता है। बताया जाता है कि मांझा निर्माण में गंधक पोटाश का भी इस्तेमाल होता है, जिसकी वजह से घरों में गंधक पोटाश का भंडारण किया जाता था। शुक्रवार सुबह फैक्टरी मालिक अतीक रजा खान अपनी फैक्टरी में मांझे को धारदार बनाने के लिए केमिकल तैयार करा रहे थे। केमिकल के मिश्रण में शीशे के साथ गंधक पोटाश को भी मिलाया जा रहा था। अतीक के पास ही फैजान और सरताज भी खड़े थे। तभी अचानक विस्फोट हो गया, जिससे तीनों की मौत हो गई। धमाके के बाद इलाके में फैली दहशत, घर से बाहर दौड़े लोग शुक्रवार सुबह जोरदार धमाका होने पर इलाके में दहशत फैल गई। जोरदार धमाके की आवाज सुनते ही लोग घरों के बाहर दौड़ पड़े। सूचना पर पुलिस भी फिल्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल पर छानबीन कर नमूने एकत्र किए। शुरुआती जांच में पुलिस इसे हादसा मान रही है। सीओ सेकंड संदीप सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि शीशे और गंधक पोटाश का मिश्रण तैयार करने के दौरान हादसा होने की बात सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पहले भी सिरौली की पटाखा फैक्टरी में हुआ था विस्फोट यह पहली बार नहीं जब विस्फोटक के भंडारण की वजह से बरेली में हादसा हुआ है, इससे पहले भी बरेली के सिरौली में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से बड़ा हादसा हुआ था, इसमें भी कई लोगों की जान गई थी। इस हादसे के बाद प्रशासन ने कहीं भी विस्फोटक सामग्री का भंडारण न होने देने का दावा किया था, इसके बाद बाकरगंज में घटना हो गई। बताते हैं कि बरेली के बाकरगंज में मांझा फैक्टरियों के गोदाम में बड़ी संख्या में अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री का भंडारण किया जाता है।
Bareilly News baheri

Bareilly News : मकान पर कब्जा करने के लिए दबंगों ने चलाया बुलडोजर, पथराव कर फैलाई दहशत, 4 घायल, 12 नामजद समेत 20 अज्ञात पर रिपोर्ट

Bareilly News : बरेली जनपद के कस्बा बहेड़ी में नैनीताल हाईवे के किनारे मकान पर कब्जा करने के लिए दबंगों ने उस वक्त बुलडोजर चला दिया जब परिवारवाले अंदर सो रहे थे। हथियारों और लाठी-डंडों से लैस दबंगों ने काफी देर तक इलाके में दहशत फैलाई। घटना में चार लोग घायल हो गए। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने 12 लोगों को नामजद करते हुए 20 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बहेड़ी के मोहल्ला शिकोहीनगर में रहने वाली अफरोज बेगम ने पुलिस को बताया कि वर्षों पहले उन्होंने नैनीताल हाईवे किनारे मकान खरीदा था। इस मकान पर हरीशचंद्र पाल की नीयत खराब है। वह उनके मकान पर कब्जा करना चाहता है। बृहस्पतिवार सुबह 6:30 बजे हरिश्चंद्र अपने 15-20 साथियों के साथ दो बुलडोजर लेकर उनके मकान के बाहर आया और बुलडोजर चलाकर मकान तोड़ डाला, इससे मकान के अंदर सो रहे चार लोग घायल हो गए। कई अन्य लोगों के चोटें आईं हैं। विरोध पर किया पथराव, घटना सीसीटीवी में कैद अफरोज ने बताया कि अचानक मकान गिरने पर परिवारवालों की आंख खुली। उन्होंने बाहर आकर विरोध किया तो आरोपियों ने पथराव शुरू कर दिया। दबंग नाजायज हथियार और लाठी-डंडों से लैस थे। आरोपियों ने घरवालों के साथ मारपीट की और महिलाओं के साथ छेड़खानी की। इतना ही नहीं विरोध करने पर महिलाओं को उठा ले जाने की धमकी दी। बुलडोजर से मकान तोड़ने की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दबंग बुलडोजर से मकान गिराते और पथराव करते दिख रहे हैं। पुलिस ने फुटेज अपने कब्जे में ले ली है। देखें घटना का वीडियो… पुलिस के पहुंचने से पहले भागे दबंग घटना की सूचना जब पुलिस को दी गई तो सीओ अरुण कुमार सिंह, इंस्पेक्टर संजय तोमर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक दबंग वहां से जा चुके थे। पुलिस ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी कराई और घायल हाजी सईद अहमद, नसीम अहमद, शिफा और अफरोज बेगम को सरकारी अस्पताल भिजवाया। पिछले साल नवंबर में भी की थी तोड़फोड़ पीड़ित अफरोज बेगम ने बताया कि 8 नवंबर 2024 को भी आरोपियों ने उसके मकान पर कब्जा करने की नीयत से तोड़फोड़ की थी। इस घटना की वीडियो उसके पास मौजूद है। आरोपी दबंग और भू माफिया किस्म के हैं। उनकी शासन-प्रशासन में अच्छी पैठ है, इसीलिए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट इस मामले में अफरोज बेगम की तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी हरिश्चंद्र पाल निवासी गांव शरीफनगर हाल निवासी आर्यनगर, सुरेंद्र कुमार निवासी शेखुपुर, टीकम सिंह निवासी जाजूनागर, मनोज शर्मा निवासी महादेवपुरम, टीकम भाटी, मोहन सिंह निवासी मोहल्ला बाजार, मोहम्मद आरिफ निवासी राजा गार्डन, अक्षय मंगलम निवासी जाजूनागर, मंजूर अहमद, शारिक निवासी मोहल्ला मदार नगर, आफताब, जावेद निवास इस्लामनगर के अलावा 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
hunger strike for justice

hunger strike for justice : सिस्टम की मार… इंसाफ के लिए भूख हड़ताल पर बैठा परिवार

लेखपाल और पुलिस पर भूमाफिया से साठगांठ कर जमीन पर अवैध कब्जा कराने का आरोप hunger strike for justice : बरेली। सरकारी तंत्र से परेशान होकर बरेली की मीरगंज तहसील के गांव बुझिया जागीर में रहने वाला परिवार भूख हड़ताल करने के लिए मजबूर हो गया है। भूमाफिया और सरकारी सिस्टम से परेशान होकर मां-बेटे ने सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। इसके साथ ही इंसाफ न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। पीड़ित महिला नन्हीं देवी का आरोप है कि उनकी चार बीघा जमीन पर लेखपाल और पुलिस भू माफिया से साठगांठ करके अवैध कब्जा कर रही है। इसके चलते उन्हें जमीन से बेदखल किया जा रहा है। 25 मई 2022 को नन्हीं देवी ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की थी। डीएम को दिए प्रार्थना पत्र में नन्हीं देवी ने मानसिंह और उनके साथियों पर जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया था मगर तब से आज तक उन्हें इंसाफ नहीं मिला। नन्हीं देवी का कहना है कि उन्होंने कई बार अधिकारियों से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि लेखपाल आरोपियों के पक्ष में झूठी रिपोर्ट बनाकर दे देता है और अधिकारियों को गुमराह कर देता है। इससे त्रस्त होकर नन्हीं देवी और उनका बेटा बृहस्पतिवार को बरेली आकर दामोदर स्वरूप पार्क में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए। उनका कहना है कि जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल जाता उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी, इसके बाद भी अगर कोई सुनवाई नहीं होती है तो वे आत्मदाह कर लेंगे। नन्हीं देवी ने बताया कि उनके पास मात्र चार बीघा जमीन है, जिसके जरिये ही उनके परिवार का गुजर बसर होता है। भूमाफिया, लेखपाल और पुलिस उन्हें जमीन पर कृषि कार्य नहीं करने दे रहे हैं। मजबूर होकर उन्होंने भूख हड़ताल पर बैठने का फैसला लिया।
loot accused arrested

loot accused arrested : बरेली में छात्रा से लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

loot accused arrested : बरेली। कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा का मोबाइल लूटकर भागे तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीबीगंज पुलिस ने मोबाइल लूट की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की बाइक, एक मोबाइल और चाकू बरामद किया है। सीबीगंज इलाके के गांव अटरिया में रहने वाली छात्रा प्रेमलता ने मोबाइल लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रेमलता के मुताबिक घटना के समय वह स्लीपर रोड पर कोचिंग पढ़ने के बाद अपने घर लौट रही थी। इस दौरान विमको फैक्टरी के सामने तीन युवक उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गए। छात्रा की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने छानबीन के बाद तीन युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने लूट की वारदात अंजाम देने की बात कुबूल की। पकड़े गए आरोपी इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला अशरफ खां छावनी निवासी राजा उर्फ अमन तिवारी, शाही कस्बे के मोहल्ला गांधी नगर निवासी अर्जुन और शाही के मोहल्ला पंतनगर निवासी सुनील हैं। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि उनके पास से मिली बाइक बरेली जिला अस्पताल से चोरी की गई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ पहले भी मामले कई मामले दर्ज हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद्र गौतम, एसओजी प्रभारी देवेंद्र सिंह धामा, सीबीगंज थाने के अपराध निरीक्षक सुभाष कुमार, एसआई सौरभ यादव, रविंद्र सिंह आदि शामिल हैं।