Pilibhit Encounter : पीलीभीत का पूरनपुर इलाका सोमवार तड़के गोलियों तड़तड़ाहट से गूंज उठा। पुलिस और आतंकियों के बीच हुई इस फायरिंग में तीन आतंकी ढेर हो गए। हमले में दो सिपाही भी घायल हो गए। मरने वाले तीनों आतंकी खालिस्तानी कमांडो फोर्स के थे। यह कार्रवाई यूपी और पंजाब पुलिस ने टीम ने संयुक्त रूप से की। मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-47 और दो पिस्टल बरामद हुई हैं।
उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में पूरनपुर इलाके में पंजाब और यूपी पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की। पूरनपुर थाना क्षेत्र में हरदोई ब्रांच नहर के पास सोमवार सुबह करीब पांच बजे पुलिस टीमों की आतंकियों से हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए।

तीनों आतंकी पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हमले के मामले में वांछित थे। पंजाब पुलिस काफी समय से इनकी तलाश में जुटी थी। पंजाब पुलिस को तीनों की लोकेशन पीलीभीत के पूरनपुर में मिली थी। इस पर पंजाब पुलिस ने पीलीभीत पुलिस की मदद से संयुक्त ऑपरेशन चालाया।
सोमवार सुबह करीब पांच बजे तीनों आतंकी बाइक से कहीं जा रहे थे। सूचना पर पुलिस ने हरदोई ब्रांच नहर के पास इनकी घेराबंदी की तो आतंकी फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से तीनों आतंकी घायल हो गए। पुलिस घायल आतंकियों को लेकर पूरनपुर सीएचसी पहुंची। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

Pilibhit Encounter : गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में फैली दहशत
तड़के पांच बजे गोलियां की तड़तड़ाहट से आसपास के गांवों में दहशत फैल गई। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर हो क्या रहा है। बाद में लोगों को आतंकियों से पुलिस की मुठभेड़ होने की जानकारी मिली। दरअसल आतंकियों ने एके-47 और पिस्टल से पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग की। ताबड़तोड़ गोलियां चलने से पूरा इलाक दहल गया।
आतंक के खिलाफ एकजुट मोर्चा: यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस का पाक प्रायोजित ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स’ मॉड्यूल के खिलाफ ऑपरेशन
राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में, यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस ने मिलकर खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के #पाक-प्रायोजित आतंकी मॉड्यूल से मुठभेड़… pic.twitter.com/BCRHYL9HP2
— UP POLICE (@Uppolice) December 23, 2024
पुलिस के मुताबिक मारे गए आतंकी प्रताप सिंह (23) निवासी शाहनुर खुर्द कलानूर जिला गुरदासपुर, वीरेंद्र सिंह (23) निवासी ऐशबान कलानूर, गुरविंदर सिंह (20) निवासी बुढिया कलानूर गुरदासपुर हैं। तीनों आतंकी 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदापुर में कलानौर थाने की बक्शीवाल पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने के मामले में शामिल थे। मारे गए तीनों आतंकियों के पास से एके-47 और पिस्टल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।
In a joint operation against, #Pakistan‘s ISI operative in Punjab, a collaborative effort between UP Police & Punjab Police led to an encounter with three operatives of KZF in the jurisdiction of PS Puranpur, Pilibhit. Recovery: Two AK rifles and two Glock pistols
The three… pic.twitter.com/ezEvP0WpOI
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) December 23, 2024