pilibhit : पीलीभीत जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में हुई युवती की हत्या का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। युवती की हत्या उसके दूसरे प्रेमी ने की थी। वह युवती की हत्या में उसके पहले प्रेमी को फंसाना चाहता था। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
यूपी के पीलीभीत जिले में 19 नवंबर को बरखेड़ा क्षेत्र के गांव अरसिया बोझ के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवती की लाश मिली थी। उसकी चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। सूचना पर पहुंचे भाई ने शव की शिनाख्त सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव इस्लामनगर नौगवां पकड़िया निवासी मुन्नी (22) पुत्री मुन्ने शाह के रूप में हुई थी।
मृतका के भाई ने दौलतपुर पट्टी गांव निवासी गासिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी गासिद मृतका का पहला प्रेमी था। घटना के खुलासे को पुलिस की तीन टीमें लगाई गई थीं। छानबीन के दौरान पुलिस ने युवती के पहले प्रेमी गासिद सहित कई लोगों से पूछताछ की।
छानबीन के दौरान मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों ने 18 नवंबर को मुन्नी को दौलतपुर पट्टी के रहने वाले सलमान के साथ पुलिस लाइन तिराहे पर देखा था। यह भी पता लगा कि सलमान उसका दूसरा प्रेमी है। सबूत जुटाने के बाद पुलिस ने हत्यारोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया। शुक्रवार को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
गासिद की शादी के बाद प्रेमिका मुन्नी ने बना ली थी दूरी
पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान सलमान ने बताया कि मुन्नी पहले गासिद से प्रेम करती थी। मगर, गासिद ने दूसरी जगह शादी कर ली। गासिद की शादी के बाद उससे मुन्नी ने दूरी बना ली थी। इसी बीच सलमान की मुलाकात मुन्नी से हो गई। फिर दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए।
मुन्नी से पीछा छुड़ाना और गासिद से बदला लेना चाहता था सलमान
सलमान ने पुलिस को बताया कि गासिद की शादी के बाद उसके मुन्नी से प्रेम संबंध हो गए। उसने मुन्नी से साफ कह दिया था कि वह उससे शादी नहीं करेगा। मगर बाद में मुन्नी शादी करने के लिए दबाव बनाने लगी। उधर, सलमान की गासिद से रंजिश चल रही थी। इसलिए उसने मुन्नी की हत्या में गासिद को फंसाने की योजना बनाई।
पहले उसने मुन्नी को एसपी कार्यालय ले जाकर गासिद के खिलाफ शिकायत कराई। वहां से मुन्नी को बरेली अपने एक रिश्तेदार के घर ले गया। अगले दिन 18 नवंबर को वह मुन्नी को वापस पीलीभीत ले गया और गासिद के खिलाफ की गई शिकायत के बारे में पता किया। इसके बाद मुन्नी की हत्या कर दी।
प्रेमिका को दम तोड़ने तक तड़पता देखता रहा प्रेमी
सलमान ने पुलिस को बताया कि वह मुन्नी को अपने साथ घटनास्थल पर ले गया। वहां उसने मुन्नी को जमीन पर पटका और चाकू से पेट पर ताबड़तोड़ कई वार किए। इसके बाद चाकू से गला रेत दिया। जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़ी मुन्नी तड़पती रही और वह वहीं बैठा देखता रहा।
इसके बाद गासिद को फंसाने के लिए कुछ साक्ष्य मौके पर छोड़ दिए। चाकू को गड्ढे में छिपा दिया। नहर किनारे जाकर खून से सने अपने कपड़े उतारे और घर चला गया। उसने अपने दोनों मोबाइल तोड़कर कपड़ों के साथ जला दिए। दूसरे दिन उसने परिवार वालों को घटना के बारे में बताया। इससे उसके परिवार वाले रिश्तेदारी में चले गए। इधर, सलमान रुद्रपुर जाने के लिए निकला था। तभी उसे पुलिस ने पकड़ लिया।
#SPPilibhit के निर्देशन में थाना बरखेड़ा पुलिस एवं SOG की संयुक्त टीम ने हत्या की गुत्थी सुलझाई, शादी का दबाव बनाने के चलते की गई थी हत्या, अभियुक्त गिरफ्तार, आला-ए-कत्ल बरामद करने के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी बीसलपुर @pilibhitpolice बाइट। @adgzonebareilly @igrangebareilly https://t.co/CQtuwvyypg pic.twitter.com/uBYwsBYdfl
— Pilibhit Police (@pilibhitpolice) November 22, 2024
सलमान की बहन के जाने पर बनी थी रंजिश
सलमान ने बताया कि गासिद और उसके भाई समर अली से कई साल पहले जगह को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके अलावा उसी के गांव का एक युवक सलमान की बहन को लेकर चला गया था। हालांकि समाज का दबाव पढ़ने पर अगले दिन उसकी बहन घर वापस आ गई। मगर इससे सलमान की काफी बदनामी हुई थी। इसीलिए वह गासिद से बदला लेना चाहता था।
सीओ बीसलपुर डॉ. प्रतीक दहिया ने बताया कि बरखेड़ा क्षेत्र में चार दिन पहले एक युवती का शव मिला था। मृतका के भाई की ओर से दर्ज कराए मुकदमे में एक व्यक्ति को नामजद किया गया था, लेकिन उसने हत्या नहीं की थी। दौलपुर पट्टी गांव निवासी सलमान ने युवती की हत्या की थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सलमान को जेल भेज दिया गया है।